Meri Mati Mera Desh Activity by NSS (Aug. 08 to Aug. 14, 2023)
मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, वसुंधरा गाजियाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री अमित कुमार द्वारा संस्थान की प्राचार्या डॉ अलका अग्रवाल के निर्देशन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक चलने वाले कार्यक्रम "मेरी माटी मेरा देश" के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस स्वयंसेवकों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाकर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री अमित कुमार द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया से सभी को अवगत कराते हुए सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य डॉ. अलका अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में देश की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता में अपने अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों, क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानीयों के महान योगदानों एवं बलिदानों को याद किया और उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी महती भूमिका निभाने का संकल्प लिया। अंत में बलिदानियों एवं शहीदों के सम्मान में राष्ट्रगान भी गया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ-साथ संस्थान के अध्यापक गण एवं अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।